उत्तराखंड में फिर मिलने लगे है कोरोना के केस, 24 घंटे में यहां मिले केस

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में फिर मिलने लगे है कोरोना के केस, 24 घंटे में यहां मिले केस

corona

देश में एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। उत्तराखंड में भी एक बार फिर कोरोना के केस मिलने लगे है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नौ नए मरीज मिले हैं, जबकि चार संक्रमित ठीक हुए हैं। 26 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देश में एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। उत्तराखंड में भी एक बार फिर कोरोना के केस मिलने लगे है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नौ नए मरीज मिले हैं, जबकि चार संक्रमित ठीक हुए हैं। 26 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

आपको बता दें कि तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 92244 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को 1148 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। चार जिलों में आठ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

बता दें कि बीते 24 घंटे में राजधानी देहरादून जिले में पांच, हरिद्वार में दो, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में एक-एक संक्रमित मिले हैं। जबकि किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। चार संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। तीसरी लहर में अब तक 88729 मरीज ठीक हो चुके हैं। सात जिलों में कुल 26 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 96.19 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.78 प्रतिशत दर्ज की गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे