उत्तराखंड में हुआ कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में सामने आए इतने नए मामले

उत्तराखंड में एक बार फिर धीरे-धीरे कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 117 नए मामले सामने आए है जबकि किसी भी कोरोना संक्रमितों की मौत नही हुई है। वहीं 25 मरीज स्वस्थ होकर घर लोटे है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 674 पहुंच गई है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में एक बार फिर धीरे-धीरे कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 117 नए मामले सामने आए है जबकि किसी भी कोरोना संक्रमितों की मौत नही हुई है। वहीं 25 मरीज स्वस्थ होकर घर लोटे है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 674 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में देहरादून में 82 ,हरिद्वार से 07, नैनीताल जिले में 12, उधमसिंह नगर से 05, पौडी से 03, टिहरी से 03, चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 0, अल्मोड़ा 01, बागेश्वर से 0, चमोली से 03, रुद्रप्रयाग से 01 ,उत्तरकाशी से 01 केस मिले हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे