उत्तराखंड में कोरोना ने एक बार फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए इतने नए मामले

उत्तराखंड में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 294 नए मामले सामने आए है जबकि एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नही हुई है। जबकि 212 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 1905 पहुंच गई हैं।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 294 नए मामले सामने आए है जबकि एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नही हुई है। जबकि 212 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 1905 पहुंच गई हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में देहरादून में 144 ,हरिद्वार से 16, नैनीताल जिले में 56, उधमसिंह नगर से 01, पौडी से 19 ‘ टिहरी से 06 , चंपावत से 02, पिथौरागढ़ से 03 , अल्मोड़ा 15, बागेश्वर से 01, चमोली से 02, रुद्रप्रयाग से 19 ,उत्तरकाशी से 0 नए मरीज मिले हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे