देहरादून- श्री सनातन धर्म धर्मार्थ समिति, गीता भवन, वार्षिक भजन प्रतियोगिता का प्रथम चरण 6 अगस्त को

  1. Home
  2. Dehradun

देहरादून- श्री सनातन धर्म धर्मार्थ समिति, गीता भवन, वार्षिक भजन प्रतियोगिता का प्रथम चरण 6 अगस्त को

Bhajan

प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य छात्रों में उभरती हुई प्रतिभाओ को खोजना एवं उनके लिए सही मंच प्रस्तुत करना है, अतः इस प्रतियोगिता में सभी स्कूल के छात्र आमंत्रित है। 


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  प्राचीन संस्कृति उत्थान, शैक्षिक, नैतिक, सामाजिक एकता, समता, सदभाव एवं शांति हेतु हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी देहरादून की प्राचीन धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री सनातन धर्म धर्मार्थ समिति, गीता भवन एवं श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज, गीता भवन द्वारा वार्षिक भजन गायकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतियोगियों की निहित आतंरिक क्षमताओं एवं प्रतिभाओं को निखारना एवं बढ़ावा देना है। 

इसी क्रम में आगामी 06 अगस्त 2022 को प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन श्री सनातन धर्म सभा गीता भवन के प्रागण में प्रातः 9.00 बजे से प्रारंभ किया जायेगा । प्रथम चरण में विभिन्न स्कूलों से आये छात्र-छात्राओं एवं अन्य प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन के उपरांत ऑडिशन संगीत के दिग्गजों के सानिध्य में आयोजित किया जायेगा। 

1

 
प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में विभाजित की गई है जिसमे ग्रुप ए (प्राइमरी वर्ग) - कक्षा 1 से कक्षा 5  , ग्रुप बी (जूनियर वर्ग)-  कक्षा 6 से कक्षा 8 एवं ग्रुप सी (सीनियर वर्ग)- कक्षा 9 से कक्षा 12 हैं। 

प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य छात्रों में उभरती हुई प्रतिभाओ को खोजना एवं उनके लिए सही मंच प्रस्तुत करना है, अतः इस प्रतियोगिता में सभी स्कूल के छात्र आमंत्रित है। 

प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जाएगी जिसमे प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन एवं ऑडिशन 06 अगस्त को आयोजित किया जायेगा, इसके पश्चात् 09 अगस्त को सेमी फाइनल एवं 13अगस्त को ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जायेगा। 

प्रतिभागियों को एक-एक भजन की प्रस्तुति देनी होगी। फ़िल्मी भजन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। तीन सदस्य जज की ओर से निर्णय दिया जाएगा।
 
ग्रैंड फिनाले में प्रत्येक वर्ग में प्रथम स्थान पर आने वाले को 5 हजार, द्वितीय को 3500 तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले विजयी प्रतिभागी को 2500 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रत्येक वर्ग में तीन 1100 रुपए के संतावना पुरुस्कार भी दिए जायेंगे। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे