उत्तराखंड में फिर बढ़े बिजली के दाम, जानें कितना हुआ इजाफा

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में फिर बढ़े बिजली के दाम, जानें कितना हुआ इजाफा

Electricity

उत्तराखंड में आम आदमी को फिर से महंगाई का झटका लगा है उत्तराखंड में बिजली के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए गए है । साल में तीसरी बार बिजली का रेट बढ़ा है।


 

देहरादून  (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में आम आदमी को फिर से महंगाई का झटका लगा है उत्तराखंड में बिजली के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए गए है । साल में तीसरी बार बिजली का रेट बढ़ा है।

और गैस महंगी होने के कारण फ्यूल चार्ज एडजस्टमेंट के तहत बिजली दरों में औसत सात पैसे प्रति यूनिट का इजाफा हुआ है।अब विद्युत नियामक आयोग ने 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर के लिए नई दरें घोषित की है।

विद्युत नियामक आयोग हर तीन महीने में फ्यूल चार्ज एडजस्टमेंट के तहत दरें निर्धारित करता है।  घरेलू उपभोक्ताओं से अब दस पैसे, कामर्शियल से 15 पैसे, सरकारी संस्थानों से 14 पैसे, , प्राइवेट ट्यूबवेल से पांच पैसे, कृषि गतिविधियों से छह पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त वसूला जाएगा। एलटी उद्योग से 14 पैसे. एचटी उद्योग से 14 पैसे वसला जाएगा

 

बता दें इस वर्ष तीन बार बिजली के रेट बढ़ गए हैं। पहले एक अप्रैल से 2.68 प्रतिशत की वृद्धि बिजली दरों में हुई। इसके बाद ऊर्जा निगम की पुनर्विचार याचिका में आयोग ने दरों में 3.85 प्रतिशत की और वृद्धि कर दी। अब फिर दरें बढ़ा दी गईं। विद्युत नियामक आयोग के अनुमोदन के बाद एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने एफसीए की नई दरों के अनुसार बिल तैयार किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे