उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन पूरा, जानें कब तक आएगा रिजल्ट

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन पूरा, जानें कब तक आएगा रिजल्ट

Results


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जल्द आने वाला है। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की कॉपियां जांचने का कार्य 13 दिन में खत्म हो गया है। उत्तरखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जून के दूसरे सप्ताह तक घोषित किए जाने की संभावना है।

 

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 28 मार्च से 19 अप्रैल तक खत्म हुई। परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन 25 अप्रैल से नौ मई तक 30 केंद्रों में किया गया था। इन केंद्रों में करीब 12.95 लाख कापियों की चेकिंग हुई। इस कार्य में जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी, मूल्यांकन केंद्रों के प्रधानाचार्य व एक हजार परीक्षक लगे हुए थे।

 

सोमवार तक अधिकांश केंद्रों में मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया। जबकि एक दो केंद्र में देर शाम तक मूल्यांकन पूरा हो गया था। 12 मई से जांची गई कॉपियों को अब संकलन केंद्रों से परिषद कार्यालय रामनगर मंगाया जाएगा। 

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा तीसरे चरण में अब रिजल्ट बनाने का काम शुरू किया जाएगामाध्यमिक शिक्षा निदेशक के मुताबिक परीक्षा का रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह में घोषित किए जाने की संभावना है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे