उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी- इन विभागों में आने वाली है बंपर भर्तियां, पढ़िए पूरी खबर

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी- इन विभागों में आने वाली है बंपर भर्तियां, पढ़िए पूरी खबर

Jobs


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि राज्य के पंचायत राज विभाग और शिक्षा विभाग में हजारों की संख्या में बंपर भर्ती आने वाली है। ये जानकारी शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने दी।

 

उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा में तकरीबन 4 हजार पद रिक्त हैं प्राथमिक शिक्षा में 3 हजार पद रिक्त हैं। वही इसके अलावा मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया और शिक्षा मंत्री के निर्देशों के अनुसार 2300 गेस्ट टीचरों की भी भर्ती होनी है। वही इसके अलावा तकरीबन 950 वीआरसी और सीआरसी शिक्षकों को भी रखा जाना है। जिन्हें आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखा जाना है। वहीं इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी के पदों को भी भरा जाना है। जिसमें कि तकरीबन 3 हजार लोगों को फोर्थ क्लास में रखा जाना है। जिसके लिए निर्देश दिए गए हैं।

 

 इस तरह से शिक्षा विभाग में आने वाले समय में तकरीबन 10 से 12 हजार पदों पर अलग-अलग वर्ग के पदों पर भर्तियां होनी है वही इसके अलावा आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी पंचायत राज विभाग में भी निदेशक है और उन्होंने बताया कि पंचायत राज विभाग में भी 410 डाटा एंट्री ऑपरेटर आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखे जाने की प्रक्रिया जारी है। वही इसके अलावा हाल ही में हुई पंचायत राज की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि हर ग्राम पंचायत स्तर पर एक-एक पर्यावरण मित्र रखा जाना है जाने कि प्रदेश की कुल 7700 पंचायतों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से 7700 पर्यावरण मित्रों को रखा जाना है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे