उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, 929 पदों पर यह भर्ती अगले हफ्ते से शुरू होगी

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, 929 पदों पर यह भर्ती अगले हफ्ते से शुरू होगी

Jobs

उत्तराखंड के युवाओं के लिए काम की खबर है । राज्य के सरकारी माध्यमिक स्कूलों में एलटी और प्रवक्ता के 929 रिक्त पदों पर अगले सप्ताह से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के युवाओं के लिए काम की खबर है । राज्य के सरकारी माध्यमिक स्कूलों में एलटी और प्रवक्ता के 929 रिक्त पदों पर अगले सप्ताह से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

 दरअसल शिक्षा निदेशालय ने मेरिट लिस्ट को अंतिम रूप दिया है, माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के अनुसार इस लिस्ट को सभी जिलों को भेजा जा रहा है और अगले सप्ताह से यह प्रक्रिया शुरू होगी।

 

 

जानकारी के मुताबिक सरकार ने माध्यमिक स्कूलों में विज्ञान गणित और अंग्रेजी विषय में रिक्त पदों को देखते हुए शिक्षा विभाग को 929 पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती की मंजूरी दी है।

जो कि वर्ष 2018 में तत्कालीन सरकार ने शिक्षकों की कमी को देखते हुए 5434 अतिथि शिक्षक भर्ती का निर्णय लिया था। कैबिनेट से विधिवत मंजूरी के बाद इनकी नियुक्ति शुरू की गई थी। वर्तमान में प्रदेश में 4105 अतिथि शिक्षक कार्यरत है। बाकी 13 सौ पदों पर अतिथि शिक्षक की भर्ती की मंजूरी ली जा रही है।

 जिसमें अब 929 पदों पर भर्ती की प्रकिया शुरू की जा रही है।इस भर्ती के  लिए शिक्षा निदेशालय ने मेरिट लिस्ट को अंतिम रूप दिया है, इस लिस्ट को सभी जिलों को भेजा जा रहा है और अगले सप्ताह से यह प्रक्रिया शुरू होगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे