विधायकों की नाराजगी पर हरीश रावत का बड़ा बयान, कही ये बात

  1. Home
  2. Dehradun

विधायकों की नाराजगी पर हरीश रावत का बड़ा बयान, कही ये बात

Harish

उत्तराखंड कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के बाद उठा घमासान फिलहाल थमता दिखाई नहीं दे रहा है। धरचूला विधायक हरीश धामी की ओर से सीधे तौर पर पार्टी के खिलाफ मार्चो खोलने के साथ ही तमाम विधायक अब भी नाराज बताए जा रहे हैं।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के बाद उठा घमासान फिलहाल थमता दिखाई नहीं दे रहा है। धरचूला विधायक हरीश धामी की ओर से सीधे तौर पर पार्टी के खिलाफ मार्चो खोलने के साथ ही तमाम विधायक अब भी नाराज बताए जा रहे हैं।

इस बीच पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने एक बड़ा बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जो भी विधायक गुटबाजी के चलते नाराज थे, उन्हें मना लिया गया है और फिर भी कोई विधायक अभी भी नाराज चल रहा हैं तो उसे हम जल्द मना लेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरीश धामी की नाराजगी पर हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया। जिसमें हरीश रावत ने साफ तौर पर कहा कि अभी किसी विधायक कि कोई नाराजगी नहीं है सभी को मना लिया गया है, और अगर फिर भी कोई विधायक नाराज है तो उसे जल्द मना लिया जाएगा। हरीश रावत ने हरीश धामी को लेकर कहा की वह तो मेरे बेटे जैसा है और जब तक मैं जिंदा हूं वह कोई गलत कदम नहीं उठाएगा।

आपको बता दें कि उत्तराखंड कांग्रेस में बढ़ती अंतर्कलह के बीच करन माहरा ने प्रदेश अध्यक्ष और यशपाल आर्य ने नेता प्रतिपक्ष का पद संभाल लिया है, लेकिन इन दोनों के ही पदभार संभालने के एन मौके पर तमाम विधायकों ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी। पहले दिन प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी पर 19 में से 11 विधायक नदारद रहे तो वहीं यशपाल आर्य के पदभार ग्रहण करने के दौरान भी पूर्व सीएलपी नेता प्रीतम सिंह सहित करीब पांच विधायक गायब रहे। बताया जा रहा है कि इनमें से कई विधायक नई नियुक्तियों से खुश नहीं हैं।

सभी विधायक अनौपचारिक रूप से बैठक कर इस मुद्दे को पार्टी हाईकमान तक ले जाने की बात भी कह चुके हैं। नाराज विधायकों का कहना है कि उनकी वरिष्ठता की अनदेखी कर इन पदों पर नियुक्तियां की गई हैं। दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष की ओर से पदभार ग्रहण किए जाने के बाद विधानमंडल दल की बैठक लिए जाने की चर्चा थी। इसके लिए सभी विधायकों को बकायदा देहरादून पहुंचने के निर्देश दिए गए थे। ऐन मौके पर जब सभी विधायक देहरादून नहीं पहुंचे तो बैठक को स्थगित कर दिया गया। हालांकि बैठक की औपचारिक सूचना जारी नहीं की गई थी। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे