मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट, विदेश यात्रा से लौटने वालों पर रहेगी नजर

  1. Home
  2. Dehradun

मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट, विदेश यात्रा से लौटने वालों पर रहेगी नजर

monkeypox


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देश में मंकीपॉक्स  के मामले लगातार बढ़ रहे हैं । मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। विभाग ने एहतियात के तौर पर विदेश यात्रा से लौटने वालों में मंकीपॉक्स के लक्षणों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों पर विभाग की ओर से मंगलवार को एसओपी जारी की जाएगी।

 

 

केरल व दिल्ली में मंकीपॉक्स का मामला मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को सतर्क किया है। विभाग ने निर्देश दिए कि मंकीपॉक्स प्रभावित देशों की यात्रा कर लौटने वाले लोगों की निगरानी रखी जाए। यदि किसी में मंकीपॉक्स के लक्षण पाए जाते हैं तो सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे कर आईसोलेशन किया जाए। विभाग ने पिछले महीने संदेह के आधार पर हरिद्वार से एक व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए भेजा था, जो निगेटिव आया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub