अब उत्तराखंड में अतिक्रमणकारियों पर गरजेगा बुलडोजर, धामी ने दिया बड़ा बयान

भाजपा शासित राज्यों में बुलडोजर एक्शन में है और अतिक्रमण के खिलाफ जमकर गरज भी रहा है। उत्तराखंड में भी अब यह एक्शन दिखने लगा है। प्रदेश में अभी तक अभी तक हल्द्वानी, उधमसिंह नगर में और हरिद्वार में कार्रवाई हुई है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) भाजपा शासित राज्यों में बुलडोजर एक्शन में है और अतिक्रमण के खिलाफ जमकर गरज भी रहा है। उत्तराखंड में भी अब यह एक्शन दिखने लगा है। प्रदेश में अभी तक अभी तक हल्द्वानी, उधमसिंह नगर में और हरिद्वार में कार्रवाई हुई है।
लेकिन भाजपा के बुलडोजर कारवाई पर घमासान मचा हुआ है। विपक्ष ने भाजपा पर कई तरह के आरोप लगा दिए है। अब इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बुलडोजर कारवाई पर बड़ा बयान सामने आया है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हम जबरन किसी पर बुलडोजर नहीं चला रहे हैं। जहां लोगों ने अतिक्रमण और गड़बड़ी की है, उन्हीं स्थानों पर कार्रवाई हो रही है। हल्द्वानी में दो जगह, उधमसिंह नगर में और हरिद्वार में बुलडोजर चल चुका है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे