PM मोदी ने फोन पर धामी से जाना जोशीमठ का हाल, CM ने बताया क्या बात हुई

  1. Home
  2. Dehradun

PM मोदी ने फोन पर धामी से जाना जोशीमठ का हाल, CM ने बताया क्या बात हुई

Dhami

उत्तराखंड के लिए बड़ी खबर मिली है। PM मोदी ने जोशीमठ को लेकर CM धामी से फोन पर बात की। सीएम धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी ने जोशीमठ भू-धंसाव के संदर्भ में दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर प्रभावित नगरवासियों की सुरक्षा व पुनर्वास हेतु उठाए गए कदमों एवं समस्या के समाधान हेतु तात्कालिक तथा दीर्घकालिक कार्य योजना की प्रगति के विषय में जानकारी ली।



जोशीमठ (उत्तराखंड पोस्ट)
उत्तराखंड के लिए बड़ी खबर मिली है। PM मोदी ने जोशीमठ को लेकर CM धामी से फोन पर बात की। सीएम धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी ने जोशीमठ भू-धंसाव के संदर्भ में दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर प्रभावित नगरवासियों की सुरक्षा व पुनर्वास हेतु उठाए गए कदमों एवं समस्या के समाधान हेतु तात्कालिक तथा दीर्घकालिक कार्य योजना की प्रगति के विषय में जानकारी ली।

प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से जोशीमठ की स्थिति एवं क्षेत्र में सरकार द्वारा चल रहे सुरक्षात्मक कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं साथ ही उन्होंने जोशीमठ को बचाने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने फोन पर पूछा कि कितने लोग इससे प्रभावित हुए हैं, कितना नुकसान हुआ, लोगों के विस्थापन के लिए क्या किया जा रहा है।

आपको बता दें कि जोशीमठ के डेढ़ किलोमीटर भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्र को आपदाग्रस्त घोषित किया गया है। भू-धंसाव का अध्ययन करके आई विशेषज्ञ समिति ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट में यह सिफारिश की है। समिति ने ऐसे भवनों को गिराए जाने की सिफारिश की है, जो पूरी तरह से असुरक्षित हैं। प्रभावित परिवारों के लिए फेब्रिकेटेड घर बनाए जाएंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे