Rishabh Pant | अब NHAI ने किया बड़ा खुलासा, पंत के दावों को खारिज कर कही ये बात

  1. Home
  2. Dehradun

Rishabh Pant | अब NHAI ने किया बड़ा खुलासा, पंत के दावों को खारिज कर कही ये बात

rishabh

एक दिन पहले जहां इस हादसे में ऋषभ पंत की तरफ से ये बताया गया था कि हादसा स्पीड की वजह से नहीं, बल्कि रोड पर अचानक आए गड्ढे से गाड़ी को बचाने की चक्कर में हुआ था। अब उनके इस बयान का नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने खंडन किया है।




देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)
बीते शुक्रवार को भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हादसे का शिकार हो गई थी। दिल्ली से रुड़की लौटते वक्त ऋषभ पंत की कार  डिवाइडर की रेलिंग और एक खंभे को टक्कर मारकर संतुलन खो बैठी। फिर हवा में लगभग उड़ती हुई हाईवे के दूसरी तरफ कई पलटियां खाकर करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई। इसके बाद कार में आग लग गई। राहगीरों को खून से लथपथ ऋषभ डिवाइडर पर बैठे मिले। पुलिस ने उन्हें रुड़की के निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्हें दून के मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया।

फिलहाल ऋषभ पंत का मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। लेकिन इस हादसे में रोज नई-नई जानकारी सामने आ रही है। एक दिन पहले जहां इस हादसे में ऋषभ पंत की तरफ से ये बताया गया था कि हादसा स्पीड की वजह से नहीं, बल्कि रोड पर अचानक आए गड्ढे से गाड़ी को बचाने की चक्कर में हुआ था। अब उनके इस बयान का नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने खंडन किया है।

एनएचएआई ने सोमवार को बताया कि जिस सड़क पर क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, वहां कोई गड्ढा नहीं था। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून के एक अस्पताल में क्रिकेटर से मिलने के बाद कहा था कि पंत ने उन्हें बताया कि उनकी कार तब दुर्घटनाग्रस्त हुई, जब वह राजमार्ग पर एक गड्ढे से बचने की कोशिश कर रहे थे। इस बयान के एक दिन बाद एनएचएआई ने अपनी बात रखी।

एनएचएआई रुड़की डिवीजन के परियोजना निदेशक प्रदीप सिंह गुसाईं ने मीडिया को बताया कि टजिस जगह दुर्घटना हुई, वहां सड़क पर कोई गड्ढा नहीं था। जिस सड़क पर कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, वह राजमार्ग से सटी एक नहर (रजवाहा) के कारण थोड़ी संकरी है। इस नहर का इस्तेमाल सिंचाई के लिए किया जाता है।' एनएचएआई अधिकारी गुसाईं ने इस बात से भी इनकार किया कि एनएचएआई ने दुर्घटनास्थल की मरम्मत की है और 'गड्ढों' को ठीक कर दिया गया है। हालांकि, राजमार्ग के एक हिस्से को कथित तौर पर श्रमिकों की ओर से ठीक करने की कुछ तस्वीरें रविवार देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं। इससे पहले, शनिवार को पंत से मुलाकात करने वाले दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के निदेशक श्याम शर्मा ने भी उत्तराखंड के सीएम धामी की तरह कहा था कि पंत ने गड्ढे से बचने की कोशिश की वजह से कार हादसे की बात बताई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे