UKSSSC पेपर लीक में STF को अहम कामयाबी, एक आरोपी गिरफ्तार

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग में पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पेशल टास्क फोर्स (STF ) ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने इस मामले में प्रिटिंग प्रेस के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ ने लखनऊ से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स का नाम अभिषेक वर्मा है और वो आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस नाम की कंपनी से जुड़ा हुआ है।
फिलहाल एसटीएफ आरोपी अभिषेक वर्मा से यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में जुड़े नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। जल्द ही कई और बड़े नाम इस पेपर लीक मामले में सामने आ सकते हैं। बता दें कि एसटीएफ ने पेपर लीक मामले में इससे पहले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे