नए साल के पहले दिन लोगों को झटका, इतने रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर

  1. Home
  2. Dehradun

नए साल के पहले दिन लोगों को झटका, इतने रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर

LPG उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, सस्ता हुआ घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलिंडर, जानिए अब कितने का हुआ

नए साल के पहले दिन आम आदमी को बड़ी झटका लगा है। 1 जनवरी 2023 से गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। आज से सिलेंडर खरीदना महंगा हो गया है। बता दें गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा हुआ है। दिल्ली, मुंबई से लेकर पटना तक सभी शहरों में गैस सिलेंडर खरीदना महंगा हो गया है।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) नए साल के पहले दिन आम आदमी को बड़ी झटका लगा है। 1 जनवरी 2023 से गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। आज से सिलेंडर खरीदना महंगा हो गया है। बता दें गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा हुआ है। दिल्ली, मुंबई से लेकर पटना तक सभी शहरों में गैस सिलेंडर खरीदना महंगा हो गया है।

आपको बता दें कि 1 जनवरी 2023 से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हो गया है। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम-

  • दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये का इजाफा देखने को मिला है और दाम 1769 रुपये हो गए हैं।
  • कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 24 रुपये की तेजी देखने को मिली है और 1869.5 रुपये हो गए हैं।
  • मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये का इजाफा देखने को मिला है और दाम 1721 रुपये हो गए हैं।
  • चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 25.5 रुपये का इजाफा देखने को मिला है और दाम 1917 रुपये हो गए हैं।

घरेलू सिलेंडर के दाम-

  • दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1053 रुपये चुकाने होंगे।
  • कोलकाता में जुलाई से दाम 1079 रुपये हैं।
  • मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1052.50 रुपये प्रति सिलेंडर हैं.पिछले एक साल में 153.5 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर।
  • चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1068.50 रुपये चुकानें होंगे।

आपको बता दें कि घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार 6 जुलाई 2022 को बदलाव किया गया था। पिछले एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 153.5 रुपये का इजाफा हुआ है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे