उत्तराखंड में कोरोना का खतरा बढ़ा, जारी हो गई है एजवाइजरी, क्लिक कर जानिए

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में कोरोना का खतरा बढ़ा, जारी हो गई है एजवाइजरी, क्लिक कर जानिए

Corona

उत्तराखंड में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना के तीजे से बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवायजरी जारी की है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना के तीजे से बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवायजरी जारी की है।

प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ राजेश कुमार ने जिला अधिकारियों को दिए कोरोना को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं। नीचे जानिए स्वास्थ्य विभाग की एडवायजरी-

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवायजरी

  • सामाजिक दूरी का पालन करना और मास्क पहनना जरूरी।
  • कोरोना के लक्षण वाले रोगियों को होम आइसोलेशन में रखा जाए।
  • कोविड-19 टीकाकरण कवरेज को बढ़ाया जाए।
  • सभी जिलों को संक्रमित मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजने के निर्देश।
  • जिलाधिकारियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट बढ़ाने के लिए कहा गया।
  • बुखार फैल रहा तो तुरंत कोरोना जांच कराए
  • फ्लू और सांस की शिकायत वालों के टेस्ट किए जाने की सलाह भी दी गई है।

आपको बता दें कि 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 142 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 38 मरीज ठीक हुए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में फिलहाल 1140 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।

वहीं, देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 94, हरिद्वार में छह, नैनीताल में 15, अल्मोड़ा और पौड़ी में दो-दो, चमोली व चंपावत में एक-एक, टिहरी में सात, ऊधमसिंह नगर में तीन व उत्तरकाशी में 11 संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 94.96 प्रतिशत और संक्रमण दर 3.45 प्रतिशत दर्ज की गई।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे