उत्तराखंड- दिनदाहाड़े घर में घुसकर वृद्धा को बंधक बना कर बदमाशों ने 75 हजार रुपये लूटे

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड- दिनदाहाड़े घर में घुसकर वृद्धा को बंधक बना कर बदमाशों ने 75 हजार रुपये लूटे

loot


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्‍तराखंड में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। देहरादून में बदमाशों ने दिनदाहाड़े घर में घुसकर वृद्धा को बंधक बना लिया और 75 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।

 

 

जानकारी के मुताबिक रायपुर थाना क्षेत्र के डांडा खुदानेवाला में सेवानिवृत्त शिक्षिका विमला देवी (70) अपने बेटे -बहू के साथ रहती हैं। नौ दिसंबर को उनकी नातिन की शादी है। खरीदारी को वह सोमवार को दिन में ईसी रोड स्थित यूनियन बैंक से रुपये निकालने गईं।

सोमवार दोपहर में वह अपनी बहू ममता के साथ स्कूटर से ईसी रोड स्थित यूनियन बैंक से रुपये निकालने गईं थी। वहां से 60 हजार रुपये निकाले और बहू के साथ घर आ गईं। उनकी बहू घर की ऊपरी मंजिल पर चली गईं जबकि विमला देवी नीचे अपने कमरे में थीं। इसी बीच दो युवक घर में घुसे और उनसे कमरा किराये पर लेने की बात करने लगे।

विमला देवी उनसे बात कर रही थीं कि एक युवक ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया। धमकी देने लगा कि जो रुपये बैंक से लाई हैं दे दो, नहीं तो जान से मार देगा। इस पर वह डर गईं और अलमारी की ओर इशारा कर दिया। एक बदमाश ने अलमारी में रखा बैग निकाला और उन्हें धक्का देकर दोनों भाग गए। बदमाशों ने अपनी बुलेट घर के बाहर खड़ी की थी।

सीओ नेहरू कॉलोनी अनिल कुमार जोशी ने बताया कि वृद्धा 60 हजार रुपये बैंक से निकालकर लाई थीं। 15 हजार रुपये इसमें पहले से रखे थे। घटना के बाद पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी की लेकिन बदमाश का कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस कॉलोनी और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे