उत्तराखंड- इन जिलों में आज होगी बारिश और बर्फबारी, बढ़ेगी ठंड

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड- इन जिलों में आज होगी बारिश और बर्फबारी, बढ़ेगी ठंड

rain

उत्‍तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है राजधानी देहरादून में भी बूंदाबांदी भी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते सोमवार को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्‍तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है राजधानी देहरादून में भी बूंदाबांदी भी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते सोमवार को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है।

 

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश -हिमपात होने की आशंका है। शेष पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है वही 3,500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई पर स्थित अलग-अलग स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे