उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर, चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने दिया इस्तीफा

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर, चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने दिया इस्तीफा

dhami

उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर मिली है। आखिरकार उस सवाल का जवाब मिल गया जो सबके मन में था। यह सवाल था कि सीएम धामी किस विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगे?




देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)
उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर मिली है। आखिरकार उस सवाल का जवाब मिल गया जो सबके मन में था। यह सवाल था कि सीएम धामी किस विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगे?

अब बड़ी खबर मिली है कि सीएम धामी के लिए चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने इस्तीफा दे दिया है। चंपावत से भाजपा के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने बीजेपी संगठन को अपना त्याग पत्र सौंप दिया है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार अब इस बारे में विमर्श कर केंद्रीय नेतृत्व को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके साथ ही अब यह तय हो गया है कि मुख्यमंत्री धामी चम्पावत से ही उपचुनाव लड़ेंगे। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम धामी के लिए कैलाश गहतोड़ी विधायक चंपावत में प्रदेश संगठन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है जल्द ही पार्टी पदाधिकारी इस्तीफा को सार्वजनिक कर देंगे।

जानकारी मिली है कि जल्द ही कैलाश गहतोड़ी विधानसभा अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र सौंप देंगे। सूत्रों ने बताया कि चम्पावत की जिला इकाई की ओर से भी मुख्यमंत्री को चम्पावत से उपचुनाव लड़ाने का प्रस्ताव प्रदेश नेतृत्व को भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार 24 तारीख को राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष प्रदेश के सभी सांसदों और राज्यसभा सदस्य और विधान सभा सदस्य के साथ अहम बैठक करेंगे जिसमें आगे की चुनाव रणनीति तैयार की जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे