उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा , बोलेरो वाहन खाई में गिरा, दो लोगों की मौत

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा , बोलेरो वाहन खाई में गिरा, दो लोगों की मौत

2333

उत्तराखंड से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। विकासनगर के पास त्यूणी में रविवार सुबह एक बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिर गया। हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। विकासनगर के पास त्यूणी में रविवार सुबह एक बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिर गया। हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई।

 

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह थाना त्यूणी को सूचना मिली कि त्यूणी से करीब 1 किलोमीटर आगे ग्राम अटाल की तरफ बिरसाड खड़ के पास एक बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिर गया । सूचना पर मौके पर पहुंची त्यूणी थाना पुलिस ने पुलिस ने रस्सियों के सहारे खाई से दोनों शवों को निकाला।

 

मृतकों की पहचान 25 वर्षीय किशोर सिंह चौहान पुत्र अब्बल सिंह चौहान निवासी दुचाणू पोस्ट टिकोची थाना मोरी उत्तरकाशी और 40 वर्षीय पंकज कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी पुरानी कालसी थाना कालसी जनपद देहरादून के रूप में हुई है। बताया गया कि दोनों उत्तरकाशी से वाहन में  सेब लेकर आ रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub