उत्तराखंड | लड़की ने प्रेमी संग मिलकर पुराने दोस्त की कर दी हत्या, जानें पूरा मामला

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां नाबालिग प्रेमिका ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पुराने दोस्त की हत्या करवा दी। उसका शव रायपुर क्षेत्र के जंगल जंगल में जाकर गाड़ दिया। इसके बाद लड़की और उसका दोस्त घर से लापता हो गए।
जानकारी के अनुसार नालापानी रोड निवासी नरेंद्र उर्फ बंटी (27) 20 मार्च से लापता था। उसके परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। इस बीच 20 मार्च को 17 वर्षीय लड़की की गुमशुदगी उसकी बड़ी बहन ने मयूर विहार चौकी में दर्ज कराई। कहा कि उसकी बहन लेन पांच चीड़ोवाली, कंडोली में उसके साथ रहती थी। वह लापता है।
पुलिस ने किशोरी की बरामदगी के लिए दो टीमों का गठन किया और लड़की की तलाश शुरू की। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले गए। शुरुआती पड़ताल में जानकारी मिली है कि किशोरी का डालनवाला थाना क्षेत्र के किसी आकाश नाम के लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पुलिस आकाश के घर पहुंची तो पता चला कि आकाश भी उसी दिन से लापता है।
इस बीच रविवार को किशोरी अपने घर पहुंच गई। पुलिस को सूचना मिली तो बाल कल्याण समिति की टीम को लेकर पुलिस उसके घर पहुंची। वहां पता चला कि किशोरी ने अपनी बहन को बताया कि उसने आकाश के साथ मिलकर नरेंद्र उर्फ बंटी निवासी डालनवाला की हत्या कर दी है।
इसके बाद शव को आमवाला तरला के जंगल में गड्ढे में दबा दिया। इसके बाद दोनों बस से हरिद्वार फिर दिल्ली और आसाम चले गए थे। लापता लड़की की बड़ी बहन ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आकाश को पकड़ा और उसकी निशानदेही पर बंटी का शव आमवाला तरला में जंगल के भीतर गड्ढे से बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के साथ लड़की को निगरानी में लिया। आरोपी को कोर्ट में लड़की को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे