उत्तराखंड | सोमवार को बंद हुआ अफसरों का मीटिंग में जाना, अब जनता के सवालों से होगा सीधा सामना

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | सोमवार को बंद हुआ अफसरों का मीटिंग में जाना, अब जनता के सवालों से होगा सीधा सामना

Dhami

उत्तराखंड की धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत अब सोमवार को सचिवालय में कोई बैठक नहीं होगी और अधिकारी जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए जनता औऱ जन प्रतिनिधियों से मुलाकात के लिए उपलब्ध रहेंगे।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड की धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत अब सोमवार को सचिवालय में कोई बैठक नहीं होगी और अधिकारी जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए जनता औऱ जन प्रतिनिधियों से मुलाकात के लिए उपलब्ध रहेंगे।

शासन ने जारी आदेश में लिखा गया है- शासन / सचिवालय स्तर के अधिकारियों के द्वारा जन सामान्य से भेंट एवं जन समस्याओं के निस्तारण हेतु सुलभ रहने के निर्मित सम्यक विचारापरात निर्णय लिया गया है कि शासन / सचिवालय स्तर पर प्रत्येक सोमवार को कोई बैक (अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर) आहूत नहीं की जायेगी तथा समस्त अधिकारीगण सोमवार को (अवकाश होने की स्थिति को छोड़कर) अपने कार्यालय कक्ष में जन सामान्य जन प्रतिनिधियों से भेंट हेतु सुलभ रहेंगे।

उक्त के कम में सम्यक विचारोपरांत यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक सोमवार प्रवेश कार्यालय द्वारा जन सामान्य जन प्रतिनिधियों को सचिवालय में प्रवेश हेतु प्रवेश पत्र ऑनलाईन प्रक्रियाओं के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों के निजी स्टाफ द्वारा आगन्तुक पर्ची के आधार पर भी जारी किए जा सकेंते तथा समस्त आगन्तुकों को अपना पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि) दिखाने पर ही प्रवेशपत्र जारी किये जायेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे