उत्तराखंड | अपना भविष्य बनाना चाहता है तो सरकार उसके लिए भी आर्थिक मदद करती है: धामी

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | अपना भविष्य बनाना चाहता है तो सरकार उसके लिए भी आर्थिक मदद करती है: धामी

Dhami

मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के प्रत्येक जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे 84 छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सीएम धामी ने सभी 84 छात्र-छात्राओं को 25-25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले मेधावी छात्रों को अमर उजाला ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ में सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के प्रत्येक जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे 84 छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सीएम धामी ने सभी 84 छात्र-छात्राओं को 25-25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की।

सीएम धामी ने कहा कि जितने भी लोग जमीन से आसमान पर पहुंचे हैं सब विपरीत परिस्थितयों में आगे बढ़ें हैं। याद रखना कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि माना की अंधेरा घना है पर दीया जलाना कहां मना है। मैं सबसे पहले आप सबको बहुत बधाई देता हूं कि कोरोना महामारी के दौरान भी आपने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, आप बधाई के पात्र हैं।

धामी ने कहा- खुशी की बात है कि मेरे हाथों आपका सम्मान हो रहा है, आप विभिन्न क्षेत्रों में जाकर नाम ऊंचा करेंगे। आप अपने-अपने क्षेत्रों मे नेता बनेंगे। नेता मतलब जैसे पूरे प्रांत में जितने बच्चों ने बोर्ड में भाग लिया, उनके आप नेता हैं, इसलिए आपका सम्मान हो रहा है।

उन्होंने कहा कि आगामी परीक्षाओं में भी आप सर्वश्रेष्ठ करेंगे। हमेशा याद रखना, कोई भी मनुष्य जीवन के अंतिम क्षण तक विद्यार्थी रहता है। सीखने के लिए जरूरी है कि हमारे माता-पिता, गुरुओं के प्रति सदैव मन में श्रद्धा होनी चाहिए, इससे निश्चित रूप से आपको सफलता मिलेगी।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार छात्रों के भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है। 12वीं के बाद यदि कोई छात्र उच्च शिक्षा के लिए आगे जाना चाहे या विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करके अपना भविष्य बनाना चाहता है तो सरकार उसके लिए भी आर्थिक मदद करती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे