उत्तराखंड | इन 6 जिलों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश कहर बरपा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों में बारिश से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 6 जनपदों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश कहर बरपा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों में बारिश से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 6 जनपदों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक 21 जुलाई को नैनीताल, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ जनपदों में भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा बाकी जिलों में भी कहीं रही बारिश के आसार है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। वहीं, ,22 , 23 जुलाई को भी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे