उत्तराखंड | एसटीएफ ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | एसटीएफ ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

ARREST

देहरादून में एसटीएफ ने एक और फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है  ।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  देहरादून में एसटीएफ ने एक और फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है  ।

 

 

एसटीएफ ने गोपनीय सूचना पर बसंत विहार इलाके में अनुराग चौक स्थित एक कॉम्प्लेक्स में छापा मारा गया। एसटीएफ को मौके पर कॉल सेंटर संचालित होता हुआ मिखा। मौके पर एसटीएफ को दो लैपटॉप, दो दर्जन मोबाइल, दर्जनों सिमकार्ड, लाखों लोगों के मोबाइल फोन नंबर, रजिस्टर और भी कई चीजें बरामद की है ।

 

एसटीएफ ने मौके से ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम दीपक और विकास हैं। वहीं तीसरा आरोपी मौके से सोहित नाम का शख्स फरार हो गया है।

बताया जा रहा है कि इस कॉल सेंटर के जरिए लोगों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की जाती थी। इसके साथ ही अन्य योजनाओं के झांसे में भी लोगों को फंसाया जाता था। वहीं मोबाइल टॉवर्स लगवाने के नाम पर भी बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी को अंजाम दिया जाता था।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा दिल्ली से एक टेक्स्ट बल्क मैसेज अलग-अलग राज्यों में अपने फर्जी नंबर देकर कई हजार लोगों को भेजते थे। इसके बाद लोगों से दस्तावेज मंगाए जाते थे। रजिस्ट्रेशन के नाम पर शुरुआत में 600 रुपये लिए जाते। एक हजार रुपये इंश्योरेंस के नाम पर जमा कराए जाते थे।

10 से 15 हजार रुपये सर्विस टैक्स और 10 हजार रुपये सिक्योरिटी मनी मांगी जाती थी। 10 से 15 हजार रुपये फर्जी खाते में जमा कराए जाते थे। इसके बाद 10 दिन का समय मांगा जाता था। दो-तीन दिन फोन रिसीव करते थे। फिर फोन बंद कर देते थे। इस तरह लोगों से 50 से 60 हजार रुपये जमा करा लिए जाते थे। फिलहाल एसटीएफ की टीम मामले की गहनता से पड़ताल में जुटी हुई है

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे