उत्तराखंड | महंगा होने जा रहा है रोडवेज बसों का सफर, जानिए अब कितने पैसे लगेंगे

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | महंगा होने जा रहा है रोडवेज बसों का सफर, जानिए अब कितने पैसे लगेंगे

ROADWAYS

उत्तराखंड रोडवेज यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, रोडवेज में अब सफर और मंहगा होने जा रहा है। रोडवेज बसों का किराया तीस फीसदी तक बढ़ सकता है। रोडवेज प्रबंधन ने 35 से 40 पैसे प्रति किलोमीटर तक किराया बढ़ाने का प्रस्ताव राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) को भेज दिया है। रोडवेज ने इसके लिए डीजल और वाहनों के पाट्र्स की महंगाई का हवाला दिया है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड रोडवेज यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, रोडवेज में अब सफर और मंहगा होने जा रहा है। रोडवेज बसों का किराया तीस फीसदी तक बढ़ सकता है। रोडवेज प्रबंधन ने 35 से 40 पैसे प्रति किलोमीटर तक किराया बढ़ाने का प्रस्ताव राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) को भेज दिया है। रोडवेज ने इसके लिए डीजल और वाहनों के पाट्र्स की महंगाई का हवाला दिया है।

आपको बता दें कि वर्तमान में रोडवेज बसों का किराया मैदानी मार्ग पर रोडवेज बसों का एक रुपये 26 पैसे प्रति किमी किराया तय है। जबकि, पहाड़ी मार्गों पर एक रुपये 72 पैसे प्रति किमी यात्री किराया लिया जा रहा है।

आरटीओ प्रशासन दिनेश पठोई ने बताया कि निजी वाहन बस, टैक्सी मैक्सी कैब, ऑटो रिक्शा और सिटी बसों का किराया, भारी वाहनों का मालभाड़ा और चारधाम का किराया तय करने की रिपोर्ट लगभग तैयार हो चुकी है।

जीएम-संचालन रोडवेज दीपक जैन ने बताया कि रोडवेज बसों का किराया फरवरी 2020 से नहीं बढ़ा है। हमने यात्री किराये में 30 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव एसटीए और परिवहन सचिव को भेज दिया है। इस पर फैसला एसटीए को ही लेना है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे