उत्तराखंड | किसे मिलेगा राज्यसभा का टिकट ? दौड़ में सबसे आगे हैं ये दो नाम

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | किसे मिलेगा राज्यसभा का टिकट ? दौड़ में सबसे आगे हैं ये दो नाम

bjp

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि अगले एक दो दिन में पार्टी छह नामों का एक पैनल पार्टी के केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेज देगी। बीजेपी में इस एक सीट के लिए एक अनार सौ बीमार वाली कहावत चरितार्थ हो रही है क्योंकि राज्यसभा जाने वाले दावेदारों की लंबी फौज है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में राज्यसभा की तीन सीटें हैं। इनमें से राज्यसभा की एक सीट 4 जुलाई को खाली हो रही है। आपको बता दें कि राज्यसभा की इस सीट से अभी कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा सांसद हैं।

राज्यसभा की खाली हो रही इस सीट का इस बार बीजेपी के खाते में जाना लगभग तय है, क्योंकि उसके पास 70 में से 47 विधायकों का बहुमत है, तो विपक्ष में कांग्रेस के 19, बसपा के दो और एक निर्दलीय विधायक है।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि अगले एक दो दिन में पार्टी छह नामों का एक पैनल पार्टी के केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेज देगी। बीजेपी में इस एक सीट के लिए एक अनार सौ बीमार वाली कहावत चरितार्थ हो रही है क्योंकि राज्यसभा जाने वाले दावेदारों की लंबी फौज है।

इस एक सीट के लिए जो नाम फिलहाल चर्चा में है, उनमें मुख्यमंत्री धामी के लिए अपनी विधायकी कुर्बान करने वाले कैलाश गहतोड़ी का नाम भी शामिल हैं। इसके साथ ही पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम भी शामिल है।

हालांकि खबर ये भी है कि गढ़वाल से राज्यसभा में दो-दो सांसद होने के कारण कुमाऊं से ही किसी नेता को राज्यसभा भेजा जा सकता है। राज्यसभा सीट के लिए नामांकन का अंतिम दिन 31 मई है, ऐसे में तस्वीर 31 मई को ही साफ होने की उम्मीद है कि राज्यसभा कौन जाएगा।

आपको बता दें कि 24 मई को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी, 31 मई नामांकन की आखिरी तारीख है और मतदान 10 जून को होगा, नतीजे भी 10 जून को ही घोषित कर दिए जाएंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे