उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में आज बारिश - बर्फबारी की संभावना

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में आज बारिश - बर्फबारी की संभावना

rain


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदल है , केदारनाथ ,औली ,जोशीमठ ,हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, गौरसों, नंदा घुंघटी की चोटी के साथ ही नीती और माणा घाटी और यमुनोत्री में भी बर्फबारी हुई है जिससे ठंड में बढोतरी हो गई है। राज्य के कई क्षेत्रों में देर रात से हल्की बारिश दर्ज की गई

 

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश बर्फबारी की संभावना है वही देहरादून, टिहरी में भी हल्की बारिश का अनुमान है। तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों मे बर्फबारी होने की आशंका है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 14 जनवरी से 16 जनवरी तक राज्य में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है हालांकि उधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपदों समेत मैदानी इलाकों में 14 और 15 जनवरी को कहीं-कहीं घना कोहरा और शीतलहर का प्रकोप रहेगा जिसके चलते इन इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे