उत्तराखंड- हरक सिंह के बाद अब इस अधिकारी के घर ED की रेड, मचा हड़कंप

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड- हरक सिंह के बाद अब इस अधिकारी के घर ED की रेड, मचा हड़कंप

Breaking News


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के अलावा वन विभाग के वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर पर भी ED की छापेमारी की है।

 

 बुधवार को सुबह ईडी की टीम पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के ठिकानों पर पहुंची। इसके साथ ही ईडी की टीम ने वन विभाग के वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर पर भी छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार छापे में बड़े पैमाने पर रकम मिली है.  

 

 

बता दें सुशांत पटनायक उत्तराखंड में ताकतवर अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण और पेड़ कटान के मामले में भी डीजी फॉरेस्ट की जांच में सुशांत पटनायक का नाम सामने आया है।

बता दें हाल ही में विभाग की महिला कर्मचारी ने आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक पर छेड़छाड़ का आरोप लगया था। पूरा मामला सामने आने के बाद शासन ने सुशांत पटनायक को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से हटा दिया था और उन्हें वन विभाग में प्रमुख वन संरक्षक हाफ के कार्यालय में अटैच किया गया था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे