उत्तराखंड - इन जिलों में दो दिन झमाझम बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड - इन जिलों में दो दिन झमाझम बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

Weather Rain Alert

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। कहीं चटख धूप और कहीं बादलों के डेरे के बीच बौछारें भी पड़ रही हैं। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 8 और 9 जून को राज्य के पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। कहीं चटख धूप और कहीं बादलों के डेरे के बीच बौछारें भी पड़ रही हैं। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 8 और 9 जून को राज्य के पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।

 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 8 जून को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की वर्षा गरज-चमक के साथ होने की संभावना है जबकि राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।

 

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक10 और 11 जून को पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना है। राज्य के जनपदों में गरज चमक के साथ बारिश ओलावृष्टि और मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है ।

 

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक इस बार उत्तराखंड में एक सप्ताह की देरी से मानसून पहुंचने की संभावना जताई है। मौसम निदेशक ने बताया कि सामान्यतः मानसून कुमाऊं क्षेत्र में 20 जून को एंट्री करता है और 25 जून तक पूरे उत्तराखंड को कवर करता है। इस बार मानसून में देरी हो रही है।

केरल में एक जून को मानसून पहुंचता है, लेकिन इस •बार छह जून तक भी दस्तक नहीं दी है। इससे संभावना जताई जा रही है कि उत्तर भारत में मानसून देरी से पहुंचेगा। यदि मानसून सामान्य गति से आगे बढ़ता है तो कहा जा सकता है कि उत्तराखंड में भी यह एक सप्ताह की देरी से जून अंत तक ही पहुंचे। मानसून को लेकर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे