उत्तराखंड | …तो शुभ कार्यों में फिक्स होगा किन्नरों का बधाई शुल्क !
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) शुभ कार्य में बधाई के नाम पर मनमाने पैसों की मांग करना और इस दौरान किन्नरों का हंगामा करना आम बात है। देहरादून नगर निगम ने इससे लोगों को निजात दिलाने के लिए तैयारी कर ली है। देहरादून नगर निगम ने इस पर रोक लगाने का प्रस्ताव पारित किया है। पार्षद अमृता

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) शुभ कार्य में बधाई के नाम पर मनमाने पैसों की मांग करना और इस दौरान किन्नरों का हंगामा करना आम बात है। देहरादून नगर निगम ने इससे लोगों को निजात दिलाने के लिए तैयारी कर ली है।
देहरादून नगर निगम ने इस पर रोक लगाने का प्रस्ताव पारित किया है। पार्षद अमृता सिंह के अनुसार किन्नरों की मनमानी रोकने के लिए निगम बोर्ड में एक प्रस्ताव लाया गया जिसमें सभी पार्षदों ने इस प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की। ऐसा प्रस्ताव पारित करने वाला देहरादून नगर निगम देश का पहला निगम बन गया है।
शुल्क तय करने के लिए निगम की बोर्ड बैठक में रखे गए प्रस्ताव पर एक कमेटी विचार करेगी और फिर शुल्क का निर्धारण होगा। प्रस्ताव के अनुसार निम्न वर्ग की जनता को बधाई के रूप में किन्नरों को 500 रुपये, मध्य वर्ग को 1100 रुपये और उच्च वर्ग को 2100 रुपये देने होंगे। नगर निगम की कमेटी इस प्रस्ताव पर मुहर लगा देती है तो किन्नरों के हंगामे से लो परेशान नहीं होंगे।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे