अंकिता के पोस्टमार्टम में शामिल दूसरे डॉक्टर ने दर्ज करवाए अपने बयान, कहीं ये बात

  1. Home
  2. Dehradun

अंकिता के पोस्टमार्टम में शामिल दूसरे डॉक्टर ने दर्ज करवाए अपने बयान, कहीं ये बात

ankita

अंकिता मर्डर केस को लेकर बड़ी खबर  है। अंकिता के पोस्टमार्टम में शामिल दूसरे डॉक्टर ने अपना बयान दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि अंकिता भंडारी की मौत कैसे हुई थी।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) अंकिता मर्डर केस को लेकर बड़ी खबर  है। अंकिता के पोस्टमार्टम में शामिल दूसरे डॉक्टर ने अपना बयान दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने बताया गया है कि अंकिता भंडारी की मौत कैसे हुई थी।

 

अंकिता मर्डर केस मामले की शुक्रवार को सुनवाई हुई। जिसमें एम्स ऋषिकेश के डाॅक्टरों के पैनल में शामिल दूसरे डॉ. आशीष रमेश भूते ने अपना बयान दर्ज कराया।

 

अंकिता का पोस्टमार्टम करने वाले दूसरे डॉक्टर ने अपने पहले के ही बयान दोहराए। उन्होंने बताया कि अंकिता की मौत पानी में डूबने के कारण हुई है। उसके शरीर पर आई चोटें मरने से पहले की थी। जो कि उसे जबरदस्ती धक्का देने के दौरान आई थी।

 

उन्होंने कोर्ट में कहा कि परीक्षण के दौरान उन्हें मृतका के साथ जबरन लैंगिक हमले का साक्ष्य नहीं मिला है। इसके बावजूद भी लैंगिक हमले की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। यानी अब भी रेप को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए डीएनए सैंपल सुरक्षित रखे गए हैं। मामले की अगली सुनवाई अब 18 अगस्त को होगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे