उत्तराखंड के तीन जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी, रहें सतर्क

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में अगले 24 घंटे भारी साबित हो सकते हैं।
रक्षा भू सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) चंडीगढ़ ने इन जिलों में 2950 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन की संभावना है ऐसे में वैज्ञानिकों ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.
बता दें बीते दिनों बदरीनाथ धाम के माणा में हिमस्खलन हुआ था. जिसकी चपेट में वहां कार्य कर रहे 55 श्रमिक आ गए थे. इसमें से 46 श्रमिकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया था. जबकि आठ श्रमिकों की मौत हो गई थी.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे