देहरादून में आज लगेगा बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, 50 हजार भक्तों के पहुंचने की संभावना

  1. Home
  2. Dehradun

देहरादून में आज लगेगा बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, 50 हजार भक्तों के पहुंचने की संभावना

bageshwer


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  देहरादून के परेड ग्राउंड में आज शाम  को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का  दिव्य दरबार लगाया जा रहा है।  इसको लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं। 

 

 

जानकारी के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री का  दिव्य दरबार  शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक लगेगा। सुबह से मैदान में भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। दरबार में 40 से 50 हजार भक्तों के पहुंचने की संभावना है।

बता दें कि राजधानी दून में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पहली बार दिव्य दरबार लगाया जा रहा है।   श्री पशुपतिनाथ मंदिर भारत चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पहले इसका आयोजन रायपुर के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में कराया जा रहा था। लेकिन बृहस्पतिवार को रायपुर से कार्यक्रम को स्थगित कर परेड ग्राउंड में कराने की बात कही गई।

शुक्रवार को बाबा के दिव्य दरबार लगने के पहले परेड ग्राउंड में हवन पूजा के साथ तैयारियां शुरू हुई । खबर के मुताबिक इस कार्यक्रम में सीएम पुष्कर धामी समेत कई मंत्री भी शामिल हो सकते हैं.

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे