आगामी विधानसभा चुनाव से पहले CM तीरथ को लेकर त्रिवेंद्र का बड़ा बयान, जानिए

  1. Home
  2. Dehradun

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले CM तीरथ को लेकर त्रिवेंद्र का बड़ा बयान, जानिए

Trivendra_Tirath

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सीएम तीरथ सिंह रावत दिल्ली दौरे पर भाजपा संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कुछ केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करने को लेकर चर्चा में बने हुए थे।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तमाम अटकलों देते हुए कहा कि उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी 2022 का विधानसभा चुनाव मौजूदा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में ही लड़ेगी।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 2022 चुनाव में भी भाजपा भारी बहुमत से राज्य में जीत दर्ज करेगी। रावत के मुताबिक पार्टी को इस बार भी कोई टक्कर नहीं मिलेगी और सत्ता में फिर भाजपा की वापसी होगी। यही नहीं, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सीएम तीरथ सिंह रावत चूंकि उनके छोटे भाई भी हैं इसलिए उनका आशीर्वाद और पूरा सहयोग हमेशा उनके साथ रहेगा।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सीएम तीरथ सिंह रावत दिल्ली दौरे पर भाजपा संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कुछ केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करने को लेकर चर्चा में बने हुए थे।

जानकार मान रहे थे कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कुछ अहम फैसले इन बैठकों के बाद लिये जा सकेंगे। त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बयान से यह साबित हो गया ​है कि पार्टी ने तीरथ के नाम पर एक राय बना ली है। त्रिवेंद्र सिंह ने कहा चूंकि तीरथ रावत मंत्री, विधायक, सांसद रह चुके हैं इसलिए उनका अच्छा खासा राजनीतिक अनुभव है। रावत ने कहा कि चारधाम देवस्थानम बोर्ड के गठन का निर्णय सीएम की दूरदृष्टि बताने वाला रहा है।

वहीं राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी पर त्रिवेंद्र सिंह ने कहा- उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी कभी भी आम आदमी की पार्टी नहीं बन सकती है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग इस पार्टी की शासन प्रणाली से वाकिफ हो चुके हैं और इसकी असलियत जान चुके हैं। रावत के मुताबिक आम आदमी पार्टी के लोग एक्सपोज़ हो चुके हैं इसलिए भाजपा को वह उत्तराखंड में कोई टक्कर नहीं दे पाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub