उत्तराखंड में कोरोना का बहुत बड़ा धमाका, 24 घंटे में सामने आए इतने केस

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में कोरोना का बहुत बड़ा धमाका, 24 घंटे में सामने आए इतने केस

उत्तराखंड में कोरोना का बहुत बड़ा धमाका, 24 घंटे में सामने आए इतने केस

मंगलवार को 24 घंटे में 791 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, इसी के साथ  प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 103602 पहुंच गई है। सोमवार को वहीं 7 मरीजों की मौत हुई है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है।

मंगलवार को 24 घंटे में 791 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, इसी के साथ  प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 103602 पहुंच गई है। सोमवार को वहीं 7 मरीजों की मौत हुई है।

एक बार फिर से देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 330 नए कोरोना मरीज मिले तो हरिद्वार में 185 केस सामने आए हैं। वहीं नैनीताल जिले में कोरोना के 107 नए केस मिले हैं।

नीचे जानिए किस जिले में कितने कोरोना संक्रमित मिले हैं-

अल्मोड़ा- 6

बागेश्वर- 11

चमोली- 3

चंपावत- 2

देहरादून- 303

हरिद्वार- 185

नैनीताल- 107

पौड़ी- 1

पिथौरागढ़- 45

रुद्रप्रयाग- 5

टिहरी- 75

ऊधम सिंह नगर- 41

उत्तरकाशी- 7

राहत की बात ये है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज 351 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। वहीं प्रदेश में फिलहाल कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3607 है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे