उत्तराखंड में 22 जनवरी को लेकर बड़ा फैसला, धामी सरकार ने जारी किया आदेश
प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला की पहली भव्य तस्वीर सामने आ गई है। हालांकि ये तस्वीर गर्भगृह में रामलला के विराजमान होने से पहले की है। तस्वीर में श्रीराम के चेहरे पर मधुर मुस्कान, माथे पर तिलक और हाथों में धनुष-बाण दिखाई दे रहे हैं।
अयोध्या (उत्तराखंड पोस्ट) रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए राम जन्मभूमि परिसर को सजाने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए हर कोई आतुर है।
प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला की पहली भव्य तस्वीर सामने आ गई है। हालांकि ये तस्वीर गर्भगृह में रामलला के विराजमान होने से पहले की है। तस्वीर में श्रीराम के चेहरे पर मधुर मुस्कान, माथे पर तिलक और हाथों में धनुष-बाण दिखाई दे रहे हैं।
उत्तराखंड में बंद रहेंगे सभी स्कूल
22 जनवरी को उत्तराखंड में सभी स्कूल- कॉलेज बंद रहेंगे। शासन से इस संबंध में आदेश जारी हो गया है। आदेश में कहा गया है कि अयोध्या में दिनांक 22.01.2024 (सोमवार) को श्री राम जन्म भूमि परिसर में प्रभु श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। इस सम्बन्ध में सम्यक विचारोपरान्त यह निर्णय लिया गया है कि 22 जनवरी को उत्तराखंड में समस्त शैक्षणिक संस्थायें (स्कूल एवं कालेज) दिनांक 22.01.2024 (सोमवार) को बन्द रहेंगी।
वहीं धामी सरकार ने फैसला लिया है कि उत्तराखंड में 22 जनवरी को राज्य के सभी राजकीय कार्यालय, संस्थान, औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं निगोशिएबुल इन्स्ट्रमेंट एक्ट, 1881 के अधीन बैंक /कोषागार/उप कोषागार दिनांक 22.01.2024 (सोमवार) को आधे दिन (अपराह्न 2.30 बजे तक) केन्द्र सरकार की भांति बन्द रहेंगे।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी रहेंगे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। पीएम सुबह 11 बजे तक राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेंगे और तीन घंटे तक परिसर में रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम के साथ पांच अन्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
राम मंदिर निर्माण में कितना खर्च आया ?
अयोध्या में तैयारियां चल रही हैं तो पूरे देश में भक्ति का माहौल बना हुआ है। इस बीच सबसे ज्यादा लोग ये जानना चाहते हैं कि राम मंदिर कितने रुपए में बनकर तैयार हुआ है।
अयोध्या मे बनने वाले राम मंदिर पर अब तक 900 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। राम मंदिर के लिए लोग खुलकर दान कर रहे हैं और ट्रस्ट को लगातार दान मिल रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कोर्ट के निर्देश पर राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन हुआ। नाम है श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट। दान की राशि इसी ट्रस्ट के पास आ रही है और इसी में से भगवान श्रीराम के मंदिर पर होने वाले खर्च का पैसा जा रहा है।
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी का कहना है कि रामलला के मंदिर निर्माण में जो पैसा खर्च हुआ है, उसके बाद भी अभी करीब 3000 करोड़ रुपए ट्रस्ट के पास बचे हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी ने बताया कि राम मंदिर निर्माण में भगवान कुबेर की विशेष कृपा है। प्रभु राम की कृपा से उनके भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे