उत्तराखंड से बड़ी खबर- आकस्मिक अवकाश के लिए अब ऑनलाइन करना होगा आवेदन

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर- आकस्मिक अवकाश के लिए अब ऑनलाइन करना होगा आवेदन

Online हो गए हैं उत्तराखंड के सभी पुलिस थाने, होंगे ये फायदे


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। उत्तराखंड सरकार ने अपने कर्मचारियों के आकस्मिक अवकाश को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। अब अफसरों को आकस्मिक अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन ही करना होगा। जबकि भौतिक रूप से दिया गया आवेदन मान्य नहीं होगा।

मुख्य सचिव डा. एसएस संधु ने अफसरों के आकस्मिक अवकाश सिस्टम सख्त कर दिया है। अब अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव से लेकर पुलिस महानिदेशक. कमिश्नर समेत सभी विभागाध्यक्षों को आकस्मिक अवकाश के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा।

 

 

सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार सुमन की ओर से यह आदेश जारी किए गए। कहा कि अब किसी भी तरह भौतिक रूप से आवेदन मान्य नहीं होंगे। आकस्मिक अवकाश को लेकर भी ई ऑफिस सिस्टम को आगे बढ़ाया जाएगा। ऐसे सभी अधिकारी, जिनका आकस्मिक अवकाश मुख्य सचिव स्तर से स्वीकृत होता है, उन्हें आईएफएमएस पोर्टल पर ही अवकाश को आवेदन करना होगा।

आईएफएमएस पोर्टल पर अपनी लॉगइन आईडी से अवकाश पर आवेदन किया जा सकेगा। आईएफएमएस पोर्टल संचालित करते समय किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उपनिदेशक कोषागार निदेशालय मनोज कुमार पांडेय से सहयोग लिया जा सकेगा। इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू किए जाने के आदेश जारी किए गए। देहरादून-(बड़ी खबर) आकस्मिक अवकाश को अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे