उत्तराखंड से बहुत बड़ी ख़बर | धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री ने दिया इस्तीफा, लगाया आरोप

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड से बहुत बड़ी ख़बर | धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री ने दिया इस्तीफा, लगाया आरोप

Breaking News

उत्तराखंड से बड़ी ख़बर है। चुनावी साल में धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपना इस्तीफा दे दिया है। हरक सिंह रावत ने अपनी ही सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी ख़बर है। चुनावी साल में धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपना इस्तीफा दे दिया है। हरक सिंह रावत ने अपनी ही सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है।

हरक के मुताबिक राज्य सरकार कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज को लटका रही है। हरक ने कहा कि ऐसे स्थिति में काम नहीं कर सकते हैं।

आपको बता दें कि लंबे समय से हरक सिंह रावत कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज की मांग कर रहे थे। उन्होंने कई बार सरकार के सामने ये मुद्दा उठाया था लेकिन क्योंकि उनकी इस मांग को पूरी नहीं किया गया, ऐसे में उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला लिया।

हरक सिंह रावत ने कहा है कि 5 साल से मांग रहा था मेडिकल कॉलेज अपने क्षेत्र के लिए, लेकिन इन लोगों ने मुझे भिखारी सा बना दिया। वे इतने ज्यादा नाराज नजर आए कि उनकी आंखे नम हो गईं और वे रोने भी लगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे