उत्तराखंड से बड़ी खबर, दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री धामी, केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर, दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री धामी, केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात

Dhami

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को दिल्ली दौरे पर जा रहे है। वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन सरकार के आला अफसरों की बैठक करने के बाद रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रदेश की योजनाओं के लिए नई दिल्ली जाएंगे। इस दौरान उनका केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का कार्यक्रम है।


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को दिल्ली दौरे पर जा रहे है। वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन सरकार के आला अफसरों की बैठक करने के बाद रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रदेश की योजनाओं के लिए नई दिल्ली जाएंगे। इस दौरान उनका केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का कार्यक्रम है।

वहीं खबर यह भी है क सीएम धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी शिष्टाचार भेंट कर सकते हैं। राज्य की रेलवे से जुड़े प्रस्तावों और मांगों को लेकर सीएम केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात करेंगे। बकौल सीएम, उन्होंने पिछले दिनों रेल मंत्री से भेंट में देहरादून, रामनगर और टनकपुर से नई रेलगाड़ियां शुरू होनी हैं। वह फिर इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री से चर्चा करेंगे। सीएम, सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री से भी भेंट कर सकते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे