उत्तराखंड से बड़ी खबर, एक हफ्ता और बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, ये मिली बड़ी राहत

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर, एक हफ्ता और बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, ये मिली बड़ी राहत

corona curfew

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। कोरोना कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है। दुकानों के खोलने का समय 8 से 7 बजे के बजाय अब 8 से रात नौ बजे तक बाजार खुलेगा।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। कोरोना कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है। दुकानों के खोलने का समय 8 से 7 बजे के बजाय अब 8 से रात नौ बजे तक बाजार खुलेगा।

राज्य के लोगों को राज्य के भीतर किसी भी तरह की कोरोना रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी। हवाई मार्ग से आने वाले ऐसे लोगों के लिए कोरोना रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी, जिनको वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।

सुबोध उनियाल का कहना है कि राज्य के भीतर को भी नेगेटिव रिपोर्ट की आवश्यकता को खत्म कर दिया गया है। यानी मैदान से पहाड़ जाने पर कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट की जो अनिवार्यता थी, उसे अब समाप्त कर दिया गया है।

राज्य के भीतर कोई कहीं भी जा सकता है। हवाई सेवा कर प्रदेश में आने वाले लोगों के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के बाद किसी तरह की रोक टोक नहीं रहेगी। 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ वाटर पार्क और मल्टीप्लेक्स खोलने को अनुमति दी गयी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे