उत्तराखंड से बड़ी खबर- धामी कैबिनेट की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। आज बुधवार 24 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
मंत्रिमण्डल की बैठक 10:00 बजे पूर्वाहन राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली ’सभागार’ (पंचम तल),देहरादून में होगी। बैठक में प्रदेश की पहली योग नीति का प्रस्ताव लाया जा सकता है। माना जा रहा है कि प्रदेश की पहली योग नीति पर कैबिनेट बैठक में मुहर लग सकती है। इसके साथ ही कल होने वाली कैबिनेट की बैठक में बजट को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे