उत्तराखंड से बड़ी खबर- धामी कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर- धामी कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Dhami


 देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को सचिवालय में सुबह 11 बजे उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक आगामी विधानसभा बजट सत्र से पूर्व हो रही है और इसे अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है

 

 

इस बैठक में विभिन्न विभागों की नियमावलियों पर कैबिनेट की स्वीकृति मिलने के साथ-साथ संशोधित भू-कानून, आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट, नौकरियों से जुड़े प्रस्ताव और टैक्स प्रणाली में बदलाव पर चर्चा होगी। 

कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड के पुराने बाजारों को नए सिरे से विकसित करने के लिए 'री-डेवलपमेंट नीति' पर भी चर्चा होगी। बैठक में योग नीति, महिला नीति समेत तमाम प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है। इसके साथ ही चीनी मिलों के 123 सीजनल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने का रास्ता भी साफ हो सकता है।



परिवहन विभाग द्वारा तैयार की गई रोड सेफ्टी पॉलिसी के प्रस्ताव पर भी मंत्रिमंडल की मुहर लग सकती है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग में बीआरपी-सीआरपी के साथ ही चतुर्थ श्रेणी के 4100 पदों पर भर्ती संबंधित प्रस्ताव, प्रदेश के सभी नगर निकायों में एक समान टैक्स प्रणाली किए जाने संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे