उत्तराखंड से बड़ी खबर- इस दिन होगी धामी कैबिनेट की बैठक, इन फैसलों पर लग सकती है मुहर
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 03 मई को कैबिनेट बैठक आयोजित होने जा रही है।कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
शसन ने कैबिनेट बैठक को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंत्री परिषद विभाग ने इसका सरकुलर जारी कर दिया है। सचिवालय में पूर्वाह्न 11 बजे से होने वाली बैठक में निजी विश्व विद्यालयों की स्थापना को संशोधित नियमावली, वीआरपी-सीआरपी की नियुक्ति आउटसोर्ट से करने, मंत्रियों को नौकरशाहों की एसीआर लिखने का अधिकार देने आदि प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे