उत्तराखंड से बड़ी खबर, यहां H3N2 का एक और मामला मिला

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर, यहां H3N2 का एक और मामला मिला

corona

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। देहरादून के एक मरीज में इनफ्लुएंजा के वैरियंट एच3एन2 की पुष्टि हुई है। अभी तक 15 से ज्यादा मामले सामने आ चुके है। बता दें कि दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती 35 वर्षीय मरीज में इनफ्लुएंजा के वैरियंट एच 3एन2 की पुष्टि हुई है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। देहरादून के एक मरीज में इनफ्लुएंजा के वैरियंट एच3एन2 की पुष्टि हुई है। अभी तक 15 से ज्यादा मामले सामने आ चुके है। बता दें कि दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती 35 वर्षीय मरीज में इनफ्लुएंजा के वैरियंट एच 3एन2 की पुष्टि हुई है।

प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना के मुताबिक, मरीज की हालत सामान्य है। उनका कहना है कि यह सीजनल इन्फ्लूएंजा है और घबराने जैसी बात नहीं है। उधर सूत्रों ने बताया कि दून मेडिकल कालेज की लैब में पिछले तीन महीने में करीब 150 से ज्यादा सैंपलों की जांच हो चुकी है। इनमें से 15 से ज्यादा मामले पाजिटिव आ गए हैं। सभी ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे