बड़ी खबर- अब हर महीने मिलेगी वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन, सीएम धामी ने दिए निर्देश

  1. Home
  2. Dehradun

बड़ी खबर- अब हर महीने मिलेगी वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन, सीएम धामी ने दिए निर्देश

Dhami


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) प्रदेश में अब हर महीने वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन मिलेगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए निर्देश दे दिए हैं। 

 

प्रदेश के सात लाख 85 हजार से अधिक वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशनरों को अब चार-चार महीने तक पेंशन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब उनके खातों मे हर महीने पहली तारीख को पेंशन आ जाएगी। अपर मुख्य सचिव वित्त आनंद बर्द्धन ने बैठक बुलाकर अधिकारियों को तत्काल इस पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

 

बता दें सामाजिक सुरक्षा के तहत प्रदेश में हर पेंशनर को हर महीने 1500 रुपये पेंशन मिलती है। ये पेंशन समाज कल्याण विभाग के माध्यम से उनके खातों में भेजी जाती है। शासन से पेंशन की धनराशि पहले समाज कल्याण विभाग को जाती है। जिसके बाद विभाग इसे निदेशालय और जिला समाज कल्याण अधिकारियों के माध्यम से डीबीटी के माध्यम से पेंशनरों के खाते में भेजता है। इस पूरी प्रक्रिया में काफी समय लग जाता है जिसके कारण पेंशन का लाभ मिलने में पेंशनरों को तीन से चार महीने का समय लग जाता है।

 

कई बार तो पेंशनरों को छह-छह माह तक पेंशन नहीं मिल पाती है। ऐसे में उन्हें विभाग के कार्यालयों के चक्कर काटने को विवश होना पड़ता है। ऐसी ही कई शिकायतें सीएम के संज्ञान में आ चुकी हैं। जिसके बाद सीएम ने ये निर्देश जारी किए हैं।

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे