बड़ी ख़बर | लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में भाजपा ने 3 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, देखिए पूरी लिस्ट-

  1. Home
  2. Dehradun

बड़ी ख़बर | लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में भाजपा ने 3 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, देखिए पूरी लिस्ट-

BJP

2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से 3 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 195 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में पीएम मोदी समेत 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में 29 फरवरी को हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए थे, जिसकी घोषणा आज हम कर रहे हैं।

विनोद तावड़े ने कहा कि पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे, इसके अलावा 34 मंत्रियों को भी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है। बीजेपी की पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

बीजेपी की पहली सूची में 28 महिलाएं, 27 एसटी, 18 एसटी और 18 ओबीसी और 47 युवा नेता शामिल हैं, जिनको लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मिला है।

 

उत्तराखंड में किसे मिला टिकट

2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से 3 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में अजय भट्ट, अजय टम्टा और राज्य लक्ष्मी शाह को भाजपा ने लोकसभा का टिकट फिर से दे दिया है। दो अन्य लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर अभी सस्पेंस बना है।

उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटें-

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर

हरिद्वार

अल्मोड़ा

गढ़वाल

टिहरी

आपको बता दें कि चुनाव आयोग कभी भी चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में भाजपा ने उत्तराखंड में सबसे पहले अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे