बड़ी ख़बर | उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता जल्द, विशेषज्ञ समिति ने मुख्यमंत्री धामी को सौंपी रिपोर्ट

  1. Home
  2. Dehradun

बड़ी ख़बर | उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता जल्द, विशेषज्ञ समिति ने मुख्यमंत्री धामी को सौंपी रिपोर्ट

ucc


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर है। समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में धामी सरकार एक कदम आगे बढ़ गई है। उत्तराखंड सरकार जल्द समान नागरिक संहिता लागू करने वाली है। UCC को लागू करने के लिए बनी एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट शुक्रवार को सरकार को सौंप दी। 

 

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने सारी तैयारियां कर ली हैं। हम आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक लाकर समान नागरिक संहिता को प्रदेश में लागू करेंगे। ड्राप्ट रिपोर्ट मिलने के बाद 6 फरवरी को विधानसभा में टेबल की जाएगी। 

 

पुष्कर सिंह धामी ने कहा- मैं UCC पर गठित समिति का हार्दिक स्वागत एवं आभार प्रकट करता हूँ। आज समिति ने हमें ड्राफ्ट सौंप दिया है। आज वह शुभ दिन आ गया है। उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता से जो वायदा किया था , आज ड्राफ्ट मिलने के बाद वो कार्य आगे बढ़ गया। हम आज इस ड्राफ्ट की समस्त औपचारिकता को पूरी करेंगे। समान नागरिक संहिता पर गठित 5 सदस्यी समिति ने दो उपसमिति का गठन किया। उपसमिति द्वारा पहली बैठक देश के पहले गाँव माणा में आयोजित की गई।

 

धामी ने आगे कहा- मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट करता हूँ, जिनके मार्गदर्शन में हमारी सरकार ने UCC की दिशा में आगे बढ़कर कार्य किया। मैं प्रदेश की देवतुल्य जनता का भी हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूँ। प्रदेश के 10% परिवारों ने इस ड्राफ्ट के निर्माण में अपने अमूल्य विचार साझा किए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे