भाजपा ने 24 राज्यों में बनाए नए प्रभारी, उत्तराखंड में इन्हें मिली प्रभारी और सह प्रभारी की जिम्मेदारी

  1. Home
  2. Dehradun

भाजपा ने 24 राज्यों में बनाए नए प्रभारी, उत्तराखंड में इन्हें मिली प्रभारी और सह प्रभारी की जिम्मेदारी

BJP

उत्तराखंड में लोकससभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 5 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी इसलिए ही शायद बीजेपी ने उत्तराखंड में प्रभारी और सह प्रभारी को बदला नहीं है और उन्हें फिर से ये जिम्मेदारी सौंपी है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 24 राज्यों में प्रभारी और सह प्रभारियों को नियुक्त किया है। लोकसभा चुनाव की समाप्ति के बाद भाजपा में बदलाव की अटकलें लग रही थी। प्रभारियों की नियुक्ति से इस बदलाव की शुरुआत हो गई है।

देश के अलग-अलग राज्यों में आगे होने वाले विधानसभा चुनाव के नजरिए से भाजपा की यह नियुक्ति अहम है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रभारियों की नियुक्ति वाला आदेश जारी किया है। इस लिस्ट में अन्य राज्यों के साथ उत्तराखंड का भी जिक्र है।

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखड के लिए एक बार फिर से दुष्यंत कुमार गौतम को प्रभारी बनाया है तो सह प्रभारी के रुप में रेखा वर्मा को नियुक्त किया है।

उत्तराखंड में लोकससभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 5 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी इसलिए ही शायद बीजेपी ने उत्तराखंड में प्रभारी और सह प्रभारी को बदला नहीं है और उन्हें फिर से ये जिम्मेदारी सौंपी है।

नीचे देखिए लिस्ट-


 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub