उत्तराखंड में बढ़ रही है ब्लैक फंगस के मरीजों की रफ्तार, अब तक 118 संक्रमित, 9 की मौत

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में बढ़ रही है ब्लैक फंगस के मरीजों की रफ्तार, अब तक 118 संक्रमित, 9 की मौत

Black Fungus Uttarakhand

उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 मई तक उत्तराखंड में म्यूकोर्माइकोसिस (ब्लैक फंगस) से 9 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 7 मौत देहरादून, एक मौत नैनीताल जिले में और एक मौत ऊधम सिंह नगर जिले में हुई है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस कहर बरपा रहा है। ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के बीच अब ब्लैक फंगस से मौत की भी खबरें सामने आ रही हैं।

उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 मई तक उत्तराखंड में म्यूकोर्माइकोसिस (ब्लैक फंगस) से 9 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 7 मौत देहरादून, एक मौत नैनीताल जिले में और एक मौत ऊधम सिंह नगर जिले में हुई है।

वहीं सोमवार को देहरादून जिले में 17 और ब्लैक फंगस के मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक देहरादून, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या 118 हो गई है।

एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के मरीजों के लिए 100 बेड तैयार किए गए हैं। एम्स में ब्लैक फंगस के गंभीर मरीजों के लिए 10 बेड का आईसीयू वार्ड भी बनाया गया है।  

प्रदेश में लगातार बढ़ रही ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या के मद्देनजर उनके लिए आरक्षित बेड की संख्या को बढ़ाकर 100 कर दिया गया है। वर्तमान में एम्स में ब्लैक फंगस के 70 मरीज भर्ती हैं। इन मरीजों की निगरानी, जांच और उपचार के लिए दो टीमें गठित की गई हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे